खाचरोद थाना क्षेत्र के लेकोड़िया में गौवंश से भरा ट्रक पकड़ाया, जो राजस्थान से अन्यत्र स्थान पर गौवंश को ले जाया रहा था। ट्रक में ज़रुरत से ज्यादा ठुस ठुस कर 22 गोवंश भरे हुए थे। नागदा के हिन्दू संगठनों के सदस्यों ने ट्रक का पिछा किया और लेकोडिया गांव में जाकर पकड़ाया। ट्रक को खाचरोद थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया।