आगर: आगर में यादव समाज के व्यक्ति से मारपीट करने वाले 3 आरोपियों की जमानत खारिज, 7 जनवरी तक जेल
आगर शहर के रातोड़िया तालाब क्षेत्र में बाइक टक्कर के बाद हुए विवाद में बुजुर्ग कालू सिंह एवं एक बालिका के साथ मारपीट और दस हजार रुपये मांगने के मामले में आरोपियों की जमानत याचिका न्यायालय द्वारा शुक्रवार दोपहर 2 बजे खारिज कर दी गई है। पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी दानिश पिता भय्यू अली, अमन पिता शकूर खान, जिशान पिता रफीक को आगर न्यायालय में प्रस्तुत किया।