धोरैया: सिज्झत गांव में विवाह भवन बनाने की मांग लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे ग्रामीण, बीडीओ व सीओ को दिया आवेदन
प्रखंड के सिज्झत बलियास पंचायत के सिज्झत गांव में विवाह भवन बनाने की मांग को लेकर सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय धोरैया पहुंच बीडीओ व सीओ के नाम आवेदन दिया है. ग्रामीण बालदेव यादव, अरूण साह, अर्जुन यादव, नरेश यादव, राधाचरण पासवान आदि ने कहा कि मुखिया बलियास में भवन बनवाना चाह रहा है.