बिचौली हप्सी: आरटीओ ने यात्री बसों के खिलाफ चलाया अभियान, इंदौर से चलने वाली सभी बसों की यात्री सुरक्षा जांची
जैसलमेर में हुए बस हादसे के बाद से इंदौर का जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है कलेक्टर शिवम वर्मा ने आरटीओ,जिला प्रशासन और यातायात विभाग को शहर में आने वाली और शहर से जाने वाली सभी यात्री और लम्बी दूरी की बसों के जांच के आदेश दिए है इस आदेश के बाद आज तीनों विभाग का अमला शहर में मौजूद सभी बस स्टैंड पर जांच करने पहुंचा,इस दौरान सभी बसों को जरुरी दस्तावेजों के साथ