दतिया नगर: गल्ला मंडी में व्यापारियों की मनमानी से डाक बोली फिर बंद, किसानों का हंगामा, मौके पर पहुंचे एसडीएम
गल्ला मंडी में डाक बोली को लेकर आए दिन विवाह सामने आ रहे हैं यहां व्यापारियों द्वारा मनमानी किए जाने और किसानों को डराने धमकाने के चलते किसान परेशान है जिससे किसान अपनी उपज सही तरीके से नहीं बीच पा रहे मंडी में व्यापारियों की शिकायत है सामने आ रही है शुक्रवार को पर ऐसा होगा दोपहर के समय व्यापारियों ने मनमानी की जिससे किसानों की डाक बोली बंद हो गई.