उमरियापान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत के ग्राम अमकुही और ग्राम डूंडी में शराब ठेकेदार द्वारा खुलेआम अवैध शराब पैकारी अपने कर्मचारियों द्वारा बिकवाए जाने के विरोध में दोनों ग्रामों की महिलाएं बड़ी संख्या में नायक तहसीलदार कार्यालय और उमरियापान थाने पहुंची, जहां कलेक्टर और एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर तत्काल अवैध शराब बंद कराने की मांग की है।