शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र में अवैध जुताई रोकने गई वन विभाग की टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है आरोपियों ने वन आरक्षक को पड़कर थप्पड़ मारें और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की इस घटना के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली । वनरक्षक अशोक शर्मा ने पुलिस को बताया कि दोपहर 2:00 बजे अमोला थाना क्षेत्र के घसारई बीट के RF 417 में ।