बलरामपुर: चोरी के दो आरोपियों को न्यायालय ने सुनाई जेल में रहने की अवधि तक सजा, प्रत्येक पर लगाया ₹4000 अर्थदंड
एसपी विकास कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन कनविक्शन के तहत चिन्हित मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर बुधवार को 3 बजे चोरी के दो अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई है मामला वर्ष 1996 का है। वादी मोहम्मद सुहेल पुत्र मोहम्मद जहूर निवासी थाना गैसड़ी की तहरीर पर अभियुक्त हरिराम पुत्र सुकई एवं रामदीन पुत्र दिरगा के विरुद्ध चोरी का केस दर्ज किया गया था।