बलरामपुर: हरिहरगंज ललिया मार्ग पर पहाड़ी नालों के उफान से बाढ़ का पानी भर गया, आवागमन प्रभावित हुआ
बुधवार सुबह 11:00 बजे हरिहरगंज ललिया मार्ग पर पहाड़ी नालों की उफान से लगभग 2 फुट पानी आ गया है जिससे आवागमन प्रभावित हो गया है। मार्ग पर पानी होने से तराई क्षेत्र के ललिया शिवपुरा आदि क्षेत्र के गांव का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है। जिला प्रशासन द्वारा स्थिति पर नजर रखा जा रहा है जिलाधिकारी ने भी क्षेत्र का निरीक्षण किया हैं।