ठीकरी: इलाज के दौरान 4 साल के बच्चे की मौत, परिवार में मातम, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
Thikri, Barwani | Oct 10, 2025 ठीकरी निवासी 4 साल के बच्चे की खरगोन में इलाज के दौरान मौत हो गई मामले में मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे की मौत के मामले में परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा उसे गलत इंजेक्शन लगाने के कारण मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक ठीकरी निवासी अभिभावक अपने बच्चे दियान पंचोले को बुखार आने पर खरगोन के निजी चिकित्सक डॉ राजेश सयदे के पास ईलाज करवाने के लिए पहुंचे थे।