मानिकपुर: बरगढ़ थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ कर की लूटपाट, मामला दर्ज, CCTV में कैद हुई फुटेज
चित्रकूट मउ के परानु बाबा फाइलिंग स्टेशन रोड पेट्रोल पंप बरगढ़ में,अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल कर देर रात करीब 2 बजे कर्मचारियों के साथ मारपीट की, और नकदी लूट ली। कलचिहा स्थित संकल्प पाण्डेय के पेट्रोल पंप पर बोलेरो से आए 4अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की। उन्होंने कर्मचारियों को बुरी तरह पीटा,जिससे घटना में तीन कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गए हैं।