बागीदौरा: उम्मेद गढ़ी गांव में बाइक का टायर फटने से पति, पत्नी और बच्चे को लगी गंभीर चोट, एमजी अस्पताल में किया गया रेफर
उम्मेद गढ़ी गांव में आज बुधवार शाम 5बजे बाइक का टायर फूट जाने से पति-पत्नी व बच्चों को स्थानीय उपचार के लिए बागीदौरा ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है डॉक्टर ने इलाज के बाद तीनों को वार्ड में भर्ती कर लिया गया है परिजन ने बताया कि सजय पिता हकरा , करिश्मा पति संजय, सिद्धू पिता संजय निवासी बागीदौरा संजय बाइक लेकर