प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, बिहारीगंज हेतु अधियाचित भूमि का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, मधेपुरा को उक्त भूमि पर भवन निर्माण की दिशा में अग्रेत्तर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी अभिषेक रंजन ने उपस्थित विभाग से संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।