पारसनाथ वन प्रक्षेत्र के बदगावा में अवैध रूप में चल रहे आरा मिल को शुक्रवार को 8 बजे से लगातार कार्रवाई कर ध्वस्त किया गया।इस दौरान विभिन्न किस्म की लकड़ीयों को जब्त किया गया। बताया गया कि वन विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। गुप्त सूचना मिल रही थी कि इलाके में अवैध रूप से आरा मिल संचालित हो रहा है। इसके बाद यह कार्रवाई की गई।