टाटीझरिया: टाटीझरिया प्रखंड में 'सेवा का अधिकार सप्ताह' में 3333 आवेदन प्राप्त हुए, नागरिकों ने दिखाई जागरूकता
टाटीझरिया प्रखंड में 'सेवा का अधिकार सप्ताह' में 3333 आवेदन मिले। धनकटनी के बीच भी नागरिकों ने जागरूकता दिखाई है। झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' के तहत टाटीझरिया प्रखंड में आयोजित 'सेवा का अधिकार सप्ताह' का सफलतापूर्वक समापन हो गया। शिविरों में आए 1673 आवेदनों का निष्पादन हुआ और 1632 आवेदन लंबित हैं।