रायपुर: अम्बेडकर हॉस्पिटल में छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा डिलीवरी मामला, भ्रूण गर्भाशय में ना पलकर पेट में हुआ बड़ा, सफल ऑपरेशन
Raipur, Raipur | Oct 16, 2025 16 अक्टूबर गुरुवार शाम 4 बजे,रायपुर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में चिकित्सकों ने असंभव को संभव कर दिखाया। अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की टीम ने 40 वर्षीय गर्भवती महिला की दुर्लभ *सेकेंडरी एब्डोमिनल प्रेग्नेंसी* में सफल डिलीवरी कर माँ और शिशु दोनों को जीवनदान दिया। इस केस में भ्रूण गर्भाशय में नहीं, बल्कि पेट की गुहा (एब्डोमिनल कैविट