नीमच नगर: नीमच विधायक ने अटल बस्ती में बच्चों संग मनाई दीपावली, बांटे पटाखे और मिठाइयां
सोमवार को शाम 5:00 बजे करीब नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार व भाजपा जनों ने नीमच के अटल बस्ती में जाकर बच्चों के साथ दीपावली का पर्व मनाया और बच्चों के बीच में पटाखे और मिठाइयां बाटी इस दौरान मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह राणावत मदन गुर्जर,किशोर दास बैरागी, युवा ,रोशन वर्मा,नेता लोकेश चांगल, कृष्ण मेहरा ,आदि उपस्थित रहे ।