जौरा: एसडीओपी नितिन बघेल एवं थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने शहर में शांति व्यवस्था के लिए निकाला मार्च
Joura, Morena | Oct 26, 2025 जौरा एसडीओपी नितिन कुमार बघेल एवं थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निकला फ्लाइंग मार्च। जानकारी के अनुसार बता दें कि शहर में आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए सभी पुलिसकर्मियों के साथ फ्लाइंग मार्च निकाला और रोड पर खड़े हुए वाहन चालकों को भी समझे दी जिन वाहन चालकों पर दस्तावेज नहीं कीऐ चालान।