नवादा: जदयू कोटे से जीत दर्ज कराने वाली विधायक विभा देवी को लोगों ने दी बधाई, दिनों भर बधाई देने वालों का लगा रहा तांता
Nawada, Nawada | Nov 15, 2025 शनिवार को नवादा के पथरा इंग्लिश पर अवस्थित विद्यायक आवास पर नवादा विद्यायक विभा देवी का दिनों भी समर्थकों का बधाई देने का तांता लगा रहा इस दौरान समर्थकों ने उन्होंने पुष्प गुच्छ देकर एवं मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दिया वहीं 6 बजे शाम में विद्यायक ने नवादा वासियों व सूबे में NDA गठबंधन के प्रचंड जीत पर बिहार वासियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।