नेपानगर: नेपानगर में डेंगू का खतरा, संभावित मरीज मिला, स्वास्थ्य विभाग ने लार्वा नष्ट किया और लोगों से पानी न सड़ने देने को कहा
नेपानगर शहर में डेंगू का खतरा मंडराने लगा है। नेपानगर में एक संभावित डेंगू मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही शनिवार दोपहर 2 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मरीज के घर समेत आसपास के इलाकों का लार्वा सर्वे किया। टीम ने मौके पर ही मच्छरों के लार्वा को नष्ट कर सफाई अभियान चलाया।