ढाका: ढाका पुलिस ने 186 लीटर नेपाली शराब किया ज़ब्त, पुलिस को देखकर तस्कर हुआ फरार
पूर्वी चंपारण जिले के ढाका पुलिस ने मिले गुप्त सूचना का आधार पर कार्रवाई करते हुए धक्का मोतिहारी रोड के पास से 186 लीटर नेपाली शराब को किया जप्त, वहीं पुलिस टीम को देखकर शराब तस्कर शराब छोड़कर हुआ फरार।