घाटशिला: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव: 3 लोगों ने खरीदा नामांकन प्रपत्र, एक प्रत्याशी ने किया नामांकन
घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा क्षेत्र में होने वाला उपचुनाव को लेकर गुरुवार की शाम 3 बजे तक निर्वाची पदाधिकारी घाटशिला के कार्यालय से 3 लोगों ने नाम निर्देशन प्रपत्र खरीदा। इसमे बाबुलाल सोरेन ग्राम जिलिंगगोड़ा, थाना गम्हरिया, सरायकेला खरसावां, बसंत कुमार तोपनो सवेयान तोपनो, ग्राम ईचड़ा, जादूगोड़ा, मनोज कुमार सिंह ग्राम माटकु, पोटका शामिल हैं. जबकि परमेश्वर टुडू।