पथरिया: फिर लगा फर्जी बिल, ग्रामीणों ने बनवाया चबूतरा, सचिव और सरपंच ने चबूतरे की निकाली राशि
Patharia, Damoh | Oct 18, 2025 पथरिया - शासकीय राशि का बंदरबांट कैसे किया जाता है, यदि किसी सरपंच- सचिव को इसकी कोचिंग लेनी है तो वह ग्राम पंचायत सेमरा लोधी के सरपंच राकेश सिंह सचिव राजकुमार पटेल से ले सकता है। उन्हें इसमें महारत हासिल है। पथरिया जनपद अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सेमरा लोधी में सरपंच- सचिव की जोड़ी ने तो कमाल ही कर दिया है। हद तो यह है कि सरपंच - सचिव की इस जोड़ी के