उदयपुर: 29 सितंबर को होंगे कांगड़ा सहकारी बैंक के निदेशक के चुनाव, सहायक पंजीयक केलांग अक्षित सिंह ठाकुर ने दी जानकारी
कांगड़ा कॉपरेटिव बैंक निदेशक के चुनाव 29 सितंबर को होंगे। सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं केलांग अक्षित सिंह ठाकुर ने वीरवार को दो बजे केलांग में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जल्द मतदाता सूची जारी की जाएगी।