पालकोट: पालकोट में दान पेटी से हुई चोरी, पुलिस छानबीन में जुटी
Palkot, Gumla | Oct 15, 2025 पालकोट के राजा मैदान स्थित मां दशभुजा मंदिर से सटे मां लक्ष्मी जगन्नाथ महाप्रभु मंदिर के दान पेटी से अज्ञात चोरों ने लगभग 20हजार की चोरी कर ली इस बाबत मंदिर के पुजारी से पूछे जाने पे उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन संध्या आरती की जाती है कल भी संध्या आरती किया गया।बुधवार सुबह जब मैं मंदिर आया तो देखा कि मंदिर के बाहर रखे दान पेटी का ताला टुटा हुवा है।