कोचाधामन: कोचाधामान विधानसभा सीट से AIMIM ने सरवर आलम के नाम की घोषणा की
AIMIM ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कोचाधामन विधानसभा से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। कोचाधामन क्षेत्र संख्या 55 विधानसभा क्षेत्र से सरवर आलम को उम्मीदवार के रूप में नाम घोषित किया है। जहां AIMIM ने ऑफिशियल पेज से कोचाधामन विधानसभा सीट से सरवर आलम के नाम की घोषणा किया है जिसके बाद समर्थकों में जश्न का माहौल है।