हथुआ: हथुआ में अग्निशमन विभाग की मॉक ड्रिल, आग से बचाव के तरीकों पर लोगों को किया जागरूक
हथुआ स्थित शगुन फर्नीचर दुकान के सामने रविवार की शाम 4 बजे अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा आगजनी की स्थिति से निपटने को लेकर मॉक ड्रिल व जागरूकता अभियान चलाया गया। कर्मियों ने स्थानीय लोगों और शगुन फर्नीचर के दर्जनों कर्मचारियों को आग लगने पर बचाव, सुरक्षा उपाय और तत्काल किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।