वारिसलीगंज: वारिसलीगंज थाना ने सीसीए के लिए 13 लोगों के नाम भेजे, चुनाव को लेकर पुलिस कार्रवाई हुई तेज
विधानसभा चुनाव को लेकर वारसलीगंज पुलिस ने कमर कस ली है। चुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करने के लिए पुलिसिया कार्रवाई तेज कर दी गई है। वारिसलीगंज थाने के द्वारा 13 लोगों का नाम सीसीए के लिए भेजा गया साथ ही एक माह के अंदर एक दर्जन से अधिक अपराधियों की गिरफ्तारी भी की गई है।