गोला क्षेत्र के ग्राम बलिया में एक छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। स्कूल जाते समय बगल के गांव के दो युवकों ने छात्र को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी नाक और मुंह गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित छात्र की मां की तहरीर पर गोला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम बलिया निवासी बिंदु देवी ने पुलिस को तहरीर दी है।