बसवा: राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष दुर्बल नाथ ने मंदिर बांदीकुई पहुंचकर पनोरमा निर्माण स्थल का अवलोकन किया
Baswa, Dausa | Oct 15, 2025 राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने बुधवार दोपहर 1 बजे को बांदीकुई का दौरा किया। उन्होंने राष्ट्रीय संत शिरोमणि दुर्बल नाथजी महाराज के नाम से बनने वाले पैनोरमा के प्रस्तावित स्थल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विधायक भागचंद टांकड़ा से भी पैनोरमा के निर्माण को लेकर चर्चा की।जीवन संदेश के अनुरूप भव्य रूप में विकसित किया जाएगा।