परैया: परैया के गांवों में पुलिस ने शराब निर्माण व व्यवसाय के खिलाफ चलाया अभियान, जावा महुआ किया नष्ट
Paraiya, Gaya | Oct 10, 2025 परैया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शुक्रवार संध्या 4 छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बनाने के लिए तैयार महुआ जब्त कर मौके पर विनष्ट किया। SHO सुनीता कुमारी ने बताया कि अभियान में पुलिस बल ने बंसराज बिगहा, सेवरी नगर व मियां बिगहा गांवों से लगभग 200 लीटर जावा महुआ जब्त किया। पुलिस टीम ने तत्काल इसे मौके पर नष्ट कर दिया।