सतवास: सतवास के सभी स्कूलों में मनाया गया ''विश्व हाथ धुलाई'' दिवस
Satwas, Dewas | Oct 15, 2025 सतवास क्षेत्र के के सभी स्कूलों में बुधवार दोपहर 10 से शाम 5 बजे तक ‘’विश्व हाथ धुलाई दिवस’’ मनाया गया। जिसमें सभी बच्चों को हाथ धुलाई के तरीके एवं हाथ धुलाई से होने वाले फायदे एवं महत्व के बारे मे जानकारी प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि विश्व हाथ धुलाई दिवस हर साल 15 अक्टूबर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य साबुन से हाथ धोने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ