सिंगोली: सिंगोली पुलिस ने कस्बे में निकाला फ्लैग मार्च, त्यौहार को शांति और सद्भाव से मनाने का दिया संदेश
सिंगोली पुलिस ने रविवार देर शाम कस्बे में फ्लैग मार्च निकाल, दीपावली पर्व को शांति और सद्भाव से मनाने का संदेश दिया। फ्लैग मार्च शाम करीब साढ़े 6 बजे थाना परिसर से प्रारंभ हुआ जो नया बस स्टैंड, तिलस्वां चौराहा, पुराना बस स्टैंड आदि मार्गो से नगर भ्रमण करते हुए पुनः पुलिस थाना परिसर में जाकर संपन्न हुआ।