छिंदवाड़ा: गुरैया में त्रिदिवसीय रत्नत्रय महोत्सव 27 से, श्री माला रोहन जी ग्रंथाधीराज आस्थाप वाचन एवं तिलक महा महोत्सव होगा
गुरैया में त्रिदिवसीय रत्नत्रय महोत्सव श्री माला रोहन जी ग्रंथाधीराज आस्थाप वाचन एवं तिलक महा महोत्सव 27 से सद्गुरु तारण स्वामी की जन्म जयंती पर आयोजित होगा कार्यक्रम छिंदवाड़ा। धर्मनगरी गुरैया में तीन दिवसीय रत्नत्रय महोत्सव का आयोजन 27 28 29 नवंबर को किया जाना है कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए आभाष जैन ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन होगा