भिनाय: पंचायत परिसर भिनाय में ग्रामीण सेवा शिविर सम्पन्न, ग्रामीणों ने MLA को समस्याओं का ज्ञापन सौंपा, MLA ने किया सम्बोधित
Bhinay, Ajmer | Oct 17, 2025 ग्राम पंचायत परिसर भिनाय में शुक्रवार को शाम 6 बजे ग्रामीण सेवा शिविर सम्पन्न हुआ।शिविर में करीब 14 विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। जिन्होंने अपनी सेवाए दी है।शिविर का विधायक वीरेंद्र सिंह ने अवलोकन कर अम्बेडकर भवन में चिकित्सको के बैठने के लिए 10 -10 लाख रुपये की लागत के दो भवन विधायक मद से स्वीकृत करने की बात कहीं।