शाहगढ़: छानबीला पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी
छानबीला पुलिस ने बड़ी मात्रा में पकड़ी अवैध शराब , अवैध शराब की 25 पेटी सहित कार जब्त आरोपी फरार शाहगढ़ तहसील क्षेत्र के छानबीला पुलिस द्वारा अवैध रूप से परिवहन करते ईको कार से 25 पेटी अवैध शराब जब्त की है , कुल 224 लीटर शराब अवैध रूप से परिवहन की जा रही थी , जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई गई है , छानबीला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ।