टोंक: ग्राम किवाड़ा में युवती से मारपीट का मामला सामने आया, बरौनी थाना में रिपोर्ट दर्ज
टोंक बरौनी थाना अधिकारी ने बुधवार को बताया कि ग्राम किवाड़ा निवासी युवती लाली पुत्री शिवदयाल बैरवा ने थाना में उपस्थित होकर मारपीट के मामले को लेकर रिपोर्ट दी है। परिवादिया के साथ अनोख पत्नी रामजीलाल बैरवा ने कुल्हाड़ी से वार कर मारपीट की है।