धालभूमगढ़: बामनीशोल में स्थापना दिवस पर जलछाजन योजना को समर्पित कार्यक्रम आयोजित
झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर बामनीशोल गांव में जलछाजन योजना के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बामनीशोल तालाब से निकाली गई जल यात्रा से हुई, जिसमें ग्रामीणों ने कलश में जल लेकर पूरे गांव का भ्रमण किया और जल संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद श्यामा प्रसाद टुडू की भूमि पर 2 लाख 61 हजार 500 रुपये की लागत से बने तालाब के मेड़ पर लगाए गए