फिरोज़ाबाद: सीओ जसराना ने कस्बा पाढम में किया पैदल गश्त, भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा सख्त
शनिवार देर शाम साढ़े छह बजे करीब सीओ जसराना ने थाना पुलिस फोर्स के साथ कस्बा पाढ़म में पैदल गश्त की। उनके साथ चौकी इंचार्ज अजय अवाना, ख्यालीराम, प्रहलाद सिंह और ओमकार गौतम भी मौजूद रहे। गश्त तिराहा से शुरू होकर मेन मार्केट, मूले की बरी, झंडा मैदान समेत भीड़भाड़ वाले इलाकों से होकर गुजरी। इस दौरान दुकानदारों को अपनी दुकानों पर CCTV कैमरे लगवाने को कहा।