दतिया नगर: दतिया के स्टेडियम ग्राउंड में दशहरे की तैयारी: 60 फीट का रावण और 55 फीट मेघनाथ का पुतला तैयार, 2 अक्टूबर को होगा दहन
दतिया में विजयादशमी पर्व के लिए दतिया में तैयारियां जोरों पर हैं। स्टेडियम ग्राउंड पर इस बार 60 फीट ऊंचे रावण और 55 फीट ऊंचे मेघनाथ के विशालकाय पुतले बनाए जा रहे हैं, जो अब लगभग 90 फीसदी तैयार हो चुके हैं। इन पर अंतिम सजावट का कार्य जारी है। इन पुतलों को रंग-बिरंगे कपड़ों से सजाया जा रहा है, ताकि वे और भी आकर्षक दिखें।