पिपरई: छैवलाई गांव में बड़ी चोरी, चोरों ने 15 तोला सोना, 2 किलो चांदी और ढाई लाख नकद पर किया हाथ साफ
पिपरई थाना क्षेत्र के छैवलाई में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक घर को निशाना बनाकर चोर लाखों का माल समेट ले गए। यह वारदात बब्लू रघुवंशी के घर में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को हुई,जब पूरा परिवार खाना खाकर सो रहा था। शनिवार को सुबह उठने पर परिजनों ने देखा कि जिस कमरे में कीमती सामान रखा था, उसका ताला टूटा हुआ है और बक्से का सामान बिखरा पड़ा था ।