गारू: तरवाडीह में शिव मंदिर के रास्ते में पानी बहाने को लेकर ग्रामीणों का ग्रामीणों पर ही विरोध
Garu, Latehar | Oct 14, 2025 तरवाडीह शिव मंदिर के रास्ते में नाली नहीं होने का कारण ग्रामीणों के अनुसार पूर्व वर्तमान विधायक रामचंद्र सिंह चेरो एवं पूर्व विधायक हरे कृष्णा सिंह खरवार है। वही मामले पर लातेहार प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि ग्रामीण आपस में ना लड़े लातेहार प्रखंड कार्यालय को आवेदन दें फंड की कमी नहीं है नाली का निर्माण होगा।