किशनगंज: पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने जनता की समस्याएं सुनीं, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
किशनगंज कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने रविवार को 2 बजे अपने लाइन मस्जिद स्थित आवास पर जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान जिले के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे लोगों ने उन्हें अपनी समस्याएं और परेशानियां बताईं। पूर्व विधायक ने सभी शिकायतों और सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विषयों पर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।