पुलिस थाना खोराबिसल के अंदर एक युवक एटीएम को तोड़ने के लिए पेचकस हथौड़ी वह अन्य औजार लेकर चोरी की नीयत से एटीएम में घुस गया उसके बाद पुलिस की गश्त की गाड़ी को देखकर कर वहा से भागने लगा जिसको कांस्टेबल विष्णु कुमार ने दौड़कर पकड़ा इस दौरान विष्णु कुमार को भी पैर में चोट लगी। प्रारंभिक पूछताछ में चोर ने यूट्यूब से एटीएम को तोड़ना सीखा। चोरी करने वाला विफल रहा।