प्रतापगढ़: हरीपुर बरदैता गांव की विवाहिता को दहेज के लिए घर से भगाया गया, पुलिस में की गई शिकायत
प्रतापगढ़ जनपद के हरीपुर बरदैता गांव निवासिनी सुमन मौर्य पत्नी नीरज मौर्य ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर दर्शाया है कि उसका मायका फतनपुर थाना क्षेत्र के सिलौधी गांव में है।वह 26 अप्रैल 2022 को नीरज के साथ कोर्ट मैरिज किया था।उसका वैवाहिक जीवन ठीक-ठाक चल रहा था। बीते कुछ माह पूर्व उसके सास ससुर दहेज को लेकर उसके पति को उकसाने लगे और सभी लोग दहेज की मांग की।