चिरैया: चिरैया पुलिस ने चोरी के सामान के साथ 2 चोरों को किया गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण:- चिरैया पुलिस ने चोरी के समान के साथ दो चोर को किया गिरफ्तार, चिरैया अलाउद्दीन आलम की दुकान में हुई थी चोरी, चोरों ने तीन मोटर का किया था चोरी, सूरज कुमार दूसरा रितेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।