करौली: रात्रि में घर में घुसकर एक शख्स को कुल्हाड़ी से चोट पहुंचाने के मामले में आरोपी को डूंडपुरा से गिरफ्तार किया गया
करौली सदर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के कुल्हाड़ी से पैरों में चोट पहुंचाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।थाना अधिकारी रामदीन शर्मा ने रविवार शाम 7:00 बजे बताया कि दिनांक 6.11.2025 को बिन्दी पुत्र चन्दर मीना निवासी डूंडापुरा ने मय उसके साडू भाई शिवाजी पुत्र जगदीश मीना निवासी डूंडापुरा के साथ आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पेश की थी।