पांडू: कंडा में आर्या स्टेशनरी की दुकान में चोरी
Pandu, Palamu | May 27, 2025 प्रखंड के कंडा पंचायत में एनएच-98 किनारे स्थित आर्या स्टेशनरी दुकान में सोमवार की रात चोरी हो गई। यह दुकान विनय मिश्रा के नाम से संचालित होती है।विनय मिश्रा ने बताया कि रोज की तरह उन्होंने रात करीब 9 बजे अपनी दुकान बंद कर दी थी और घर चले गए थे। मंगलवार सुबह जब वे लगभग 8 बजे दुकान पर पहुँचे,