महोबा: पवा गांव में आत्महत्या करने वाले किसान के घर पहुंचे कृषि मंत्री, परिजनों को ढांढस और मदद का आश्वासन दिया
Mahoba, Mahoba | Sep 29, 2025 महोबा के पवा गांव में आत्महत्या करने वाले किसान रामेश्वर के घर आज सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सोमवार पहुंचे। उनके साथ जिलाधिकारी गजल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह और भाजपा नेता भी मौजूद रहे। मंत्री ने मृतक के परिवार के एक पुत्र सहित सभी परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।