बुधवार को शाम चार बजे मिली जानकारी के अनुसार पिपरई नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रही। लंबित मांगों को लेकर नाराज़ महिला और पुरुष सफाई कर्मचारियों ने कामकाज पूरी तरह बंद रखा, जिससे नगर की सफाई व्यवस्था ठप हो गई है। कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें कलेक्टर रेट पर वेतन दिया जाए, ईपीएफ लागू किया जाए।